Indian pacer Mohammed Shami's wife Hasin Jahan has sought for police protection after she claimed that she was receiving threats on social media. Jahan's lawyer has said that his client was at the receiving end of of constant abuses and threats through social media accounts since her differences with Sham. Meanwhile Jahan has also seek support from West Bengal CM Mamata Banerjee.
भारत के तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी की पत्नी हसीं जहाँ ने अब कोलकाता पुलिस से सुरक्षा मांगी है। जहाँ के वकील ने कहा की उनकी क्लाइंट को सोशल मीडिया पर धमकी मिल रही है। जहाँ ने शमी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मदद मांगी है। जहाँ के वकील ने बोले की उनकी क्लाइंट ममता का बहुत सम्मान करती है और चाहती है की वह इस मांमले को सिलझाने में मदद करे।